पत्नी निर्दल प्रत्याशी है या डमी नहीं दे सके जवाब सपा प्रत्याशी सरफराज।
आज़मगढ़। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सरफराज उर्फ मंसूर की पत्नी फरहत ने नामांकन के सातवें दिन रविवार को निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सरफराज उर्फ मनसूर सपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल कर चुके हैं, वही जब सरफराज से पत्रकारों ने पूछा कि आपकी पत्नी ने अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा क्यों दाखिल किया, इस पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकार है सहमत के आधार पर पर्चा दाखिल किया है, पुनः जब यह सवाल किया गया कि क्या आपकी पत्नी डमी कैंडिडेट हैं या निर्दल, इसका भी जवाब वह नहीं दे सके सपा प्रत्याशी , लेकिन वही जब यह सवाल किया गया कि आपके पर्चा दाखिला में सपा के कोई वरिष्ठ नेता दिखाई नहीं दे रहे, तो उन्होंने एक पूर्व सभासद एवं एक अन्य व्यक्ति को वरिष्ठ नेता बताया।