कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध बोलेरो को कबाड़ी के पास बेचने के फिराक में 2 अभियुक्त को बिलेरो के साथ किया गिरफ्तार
आज़मगढ़।शहर कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर मधुसूदन चौरसिया ने अपने हमराहियों और निरीक्षक दिनेश यादव प्रभारी स्वाट टीम की संयुक्त रूप से चेकिंग कर रहे थे तभी टीम के द्वारा बवाली मोड़ पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त अतुल पाण्डेय भीमलपट्टी थाना अहरौला तथा दुर्गविजय खेमकरनपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को सुबह करीब 8 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा उनके कब्जे से एक बोलेरो कार रजि.न. MH23N9947 बरामद हुआ। अभियुक्तों द्वारा बोलेरो का वास्तविक रजि.न. को छेड़छाड़ कर परिवर्तित किया गया है तथा वाहन बोलेरो उपरोक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया। आगे की कार्यवाही की जा रही है ।