लखनऊ। अभ्यार्थियों की भर्तीयों में पारदर्शिता को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक भर्तियां में एकाकृत आयोग का गठन करने का आदेश दिया है इस आयोग के बाद एक ही आयोग के द्वारा चयन होगा।
इस आयोग के गठन के बाद राज्य के सभी प्राथमिक माध्यमिक उच्च और प्राविधिक महाविद्यालयों के साथ-साथ मदरसों और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में इसी आयोग के जरिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यही आयोग ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन भी कराएगा। . राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि जल्द ही उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में जारी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की आज समीक्षा करते हुए इस एकीकृत आयोग के गठन के सिलसिले में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।