आजमगढ़। एक युवक लड़की को भगाना उस वक्त महंगा पड़ गया जब आरोपी के घर पर रविवार को पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया। गांव के नंदलाल भारती के खिलाफ तीन माह पूर्व एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के बाद से ही पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है पर अभी तक नहीं मिला। कोर्ट में सरेंडर भी नहीं किया। न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया, इसके बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर रहा। जीयनपुर पुलिस ने रविवार को आरोपित के मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। चौकी प्रभारी लाटघाट सौरभ सिंह ने बताया कि अब यदि वह हाजिर नहीं होता है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।