बाहुबली डॉन अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद आतंकी संगठन अलकायदा ने दी धमकी।
जहां एक तरफ पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है तो वहीं माफिया डॉन अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या के बाद आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत समेत कई पड़ोसी देशों को धमकी दी है अल कायदा संगठन द्वारा एक पत्र वाइरल कर लिखा गया है कि हम बदला लेंगे साथ वह अपने मुहिम को चलाने में सक्षम है इस धमकी के बाद तरह-तरह के अनुमान लगाया जा रहे हैं ।भारत के साथ पाकिस्तान बांग्लादेश बिहार उत्तर प्रदेश अमेरिका जैसे को भी पत्र में धमकी दी गई है धमकी भरे पत्र में लिखा गया है कि भारत समेत इन जगहों पर मुसलमानों को सताया जा रहा है मुसलमानों को दबाने की कोशिश की जा रही है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही पत्र में अतीक अहमद को शहीद घोषित की जाने की भी मांग की गई है। ऐसे में अब देश के हालात को सरकार किस तरह से सामान्य बनाए रखती है यह एक बड़ी चुनौती है उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद में हुई अतीक अशरफ की हत्या के बाद तरह-तरह की बातें समाज में होने लगी अब अलकायदा जैसे आतंकी संगठन भी अतीक और अशरफ के हत्याकांड को लेकर बदला लेने की बात कर रहे हैं।