युवा महोत्सव में पहली बार महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय आज़मगढ़ की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में लिया हिस्सा।
आजमगढ़।उत्तरप्रदेश सरकार तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अन्तर विश्वविद्यालयी युवा महोत्सव में महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय आज़मगढ़ की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें विश्वविद्यालय की तरफ़ से स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालटारी की छात्रा श्रेया यादव ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान तथा रंगोली प्रतियोगिता में अमृता सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव प्रोफ़ेसर प्रशान्त कुमार राय इस प्रतियोगिता के प्रभारी अधिकारी थे उन्होंने पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी | इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए अग्रिम शुभकामनाओं के साथ पूरी टीम को बधाई दी| विश्वविद्यालय के कुलसचिव वी०पी० कौशल ने विश्वविद्यालय की टीम को दो पदक जिसमें एक कांस्य तथा एक रजत प्राप्त करने पर ख़ुशी व्यक्त किया है| प्रतियोगियों में अन्य छात्र ओमप्रकाश,नवीन तथा अर्चना ने भी प्रतिभाग किया|