लखनऊ। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब देश की सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है।
जहां भाजपा ने अपने नए प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा की और लिस्ट जारी की तो वहीं समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है बता दें कि अभी तक समाजवादी पार्टी द्वारा 25 लोगों की सूची जारी की है अन्य पर अभी समाजवादी पार्टी में मंथन जारी है समाजवादी पार्टी ने 25 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की सूची जारी कर दी है। जिसमे जौनपुर से डा. अवध पाल, गाजीपुर से गोपाल यादव, बलिया से राजमंगल, मऊ से दूधनाथ यादव सहित 25 लोगों के नामों की सूची जारी की गयी है। इस इस बार की प्रदेश की सूची में जिला अध्यक्षों में नए चेहरों को रखा गया है ज्यादातर नए और युवा लोगों को इस बार जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।