आजमगढ़| प्रतिभा निकेतन स्कूल (अटलस टैंक) के बच्चों ने झांकी निकालकर तिरंगा यात्रा शुरुआत कर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर रैली के द्वारा लोगों को घर-घर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया।
तो वहीं देश के लिए लड़ने वाले क्रांतिकारियों किसानों,जवानों और देश के महापुरुषों की वेशभूषा में प्रस्तुति लोगों के मन को मोह लिया वही बच्चों की प्रस्तुति ने एक अलग ही छवि बिखेरी प्रतिभा निकेतन के बच्चों ने आजमगढ़ के ब्रह्मस्थान पांडे बाजार सहित कलेक्ट्रेट जाकर अपनी प्रस्तुति दर्ज कराई वही प्रतिभा निकेतन स्कूल के मैनेजर रमाकांत वर्मा ने बताया कि हमारे स्कूल प्रबंधन द्वारा घर-घर तिरंगा और अमृत महोत्सव को लेकर लोगों को जागृत करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया जिस रैली में हमारे स्कूल के बच्चों ने देश के महापुरुषों की वेशभूषा में अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति की और शहर के जनमानस को घर-घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया वहीं संस्था के प्रबंधक ने 15 अगस्त अमृत महोत्सव पर आजमगढ़ की जनता को अपने विद्यालय की तरफ से बधाई भी दी|