आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को जहां उनके कुशल कार्य के लिए उ0प्र0 डीजीपी द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया ।
तो वही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गोल्ड मेडल से भी बड़ा काम आजमगढ़ में किया,बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य जिले के रहने वाले कोविड 19 ड्यूटी के दौरान शहीद पुलिस को याद करते हुए एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम के दौरान शहीद हुए कर्मचारी पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को बुलाकर सम्मानित कर और सम्मान के साथ भोजन भी कराया और परिवारजनों आस्वस्त किया कि आजमगढ़ पुलिस सदेव के उनके साथ हैं वही पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि यह कार्यक्रम उन सभी पुलिस कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया ,जो कोविड-19 के दौरान सेवा कार्य करते हुए शहीद हो गये। उन्होंने कहा कि चाहे वह किसी भी जनपद में कार्य कर रहे हो जो भी आजमगढ़ के रहने वाले पुलिसकर्मी कोविड-19 के दौरान शहीद हुए थे उन सभी के परिवार जन को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया गया और उन्हें भोजन करा कर परिवार के लोगों से बात कर यह भरोसा दिलाया गया कि आजमगढ़ में भले ही के परिवार का व्यक्ति पुलिस में नहीं है लेकिन आजमगढ़ पूरा पुलिस महकमा उनका परिवार है और हर समय उनके मुश्किल दौर में उनके साथ खड़ा रहेगा।