बिजनौ।बिजनौर मे बदमाशों के हौसले बुलंद। RPF मे तैनात सिपाही के घर नकाबपोश बदमाशों ने घर मे धावा बोला। बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर घर मे की जमकर लूटपाट।
बदमाशों ने घर मे रखे 40 हजार की नकदी और 6 लाख के सोने, चांदी के आभूषण लूटे। सिपाही के घर मे हुई लूट की वारदात से पुलिस महकमे मे मचा हड़कंप। DIG मुरादाबाद ने शलभ माथुर ने किया घटना स्थल का जायजा। नूरपुर थाना इलाके के दबखेड़ी गांव का मामला।