



प्रयागराज के चकिया की गलियों में दिखा कुछ बदला हुआ माहौल।

जिस माफिया अतीक के घर-दफ्तर पर कभी ईद का जश्न मनाया जाता था। आज पड़ा है वीरान।
दुकानें बंद हैं। मोहल्ले वीरान हैं। 60 साल बाद चकिया मोहल्ले में बिना अतीक ईद मनी। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं और कुछ पूछते ही मीडिया पर गुस्सा दिखाते हैं लोग।






