विश्व हिंदू परिषद आज स्थापना दिवस पर निकालेगा भव्य जुलूस
आजमगढ़। विश्व हिन्दू परिषद के 58 वें स्थापना दिवस पर आर्यमगढ़ इकाई द्वारा दिनांक 23 अगस्त दिन मंगलवार को विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रान्त सह संयोजक बजरंगदल गोरक्षप्रान्त एवं जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद आर्यमगढ़ गौरव रघुवंशी ने बताया कि उक्त बाइक रैली में कार्यकर्ताओं समेत अनेकों संगठन सम्मिलित होंगे। इसको लेकर सोमवार को तैयारी बैठक हुई और झंडे आदि को लेकर युवा लगे रहे। 23 को यह बाइक रैली नगर के हर्रा की चुंगी सदर अस्पताल के ठीक सामने स्थित जीवनधारा गौशाला से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी।
बाइक रैली जीवनधारा गौशाला हर्रा की चुंगी, मुकेरीगंज, पहाड़पुर, तकिया, चौक, बड़ादेव, नगरपालिका, सिविल लाइन – नरौली -सिधारी -नयापुल – रैदोपुर – गांधी तिराहा होते हुए अग्रसेनचौराहा नगरपालिका पर पहुचकर समाप्त होगी।













